IND vs ENG: बर्मिंघम में आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
वाशिंगटम सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी
IND vs ENG: आज से एजबेस्टन में एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज के दूसरे मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर सीरीज बराबर करने पर होगी. लेकिन टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती एजबेस्टन का मैदान होगा. अब तक खेले किसी भी मैच में टीम को जीत नहीं मिली है. इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
एजबेस्टन की पिच को देखते हुए, ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतर सकती है. इस मैच के लिए टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं. साई सुदर्शन की जगह नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर की जगह वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप की एंट्री हो सकती है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज को बराबर करना चाहेगी. साथ ही एजबेस्टन के मैदान पर रिकॉर्ड सुधारने पर भी नजर होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG Pitch Report: तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है एजबेस्टन की पिच, जानें क्या भारत को आएगी रास
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा