IND vs ENG: पुणे में खेला जाएगा चौथा टी20, जानें इस मैदान पर कैसा है टीम इंडिया की रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज का चौथा टी20 पुणे में खेला जाएगा. अब तक खेले 3 टी20 में से पहले दो मैच भारत ने जीते हैं और तीसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. सीरीज में अब भारत ने 2-1 से बढ़त बनाई है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज कबजाने के इरादे से उतरेगी, वहीं इंग्लैंड की नजर सीरीज बराबर करने पर होगी.
कैसा है पुणे में रिकॉर्ड
अगर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक खेले 4 टी20 मैचों में से 2 मैच जीते हैं. जिससे टीम इंडिया की विन पर्सेंटेज 50% की है. पुणे में खेले 4 मैचों में से एक मैच इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ भी खेला है. 2012 में खेले इस मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं, दो मैच श्रीलंका के खिलाफ हारे हैं.
प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव
तीसरे मैच गवाने के बाद ऐसा संभावना है कि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती है. रिंकू सिंह के फिट होने के बाद टीम में उनकी वापसी संभव है. वहीं पिछले मैच में खेले मोहम्मद शमी की जगह एक बार फिर अर्शदीप सिंह को वापस टीम शामिल किया जा सकता है. टीम के सामने बड़ी चुनौती होगी खिलाड़ियों की फॉर्म. ओपनर संजू सैमसन और कप्तान सूर्य कुमार यादव सीरीज की शुरुआत से ही लय में नजर नहीं आए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 26 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 15 और इंग्लैंड ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर रहा है, और इस बार भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: बैरिकेडिंग पार कर Virat Kohli से मिलने पहुंचा जबरा फैन, छुए पैर, Video Viral