IND vs ENG: दूसरे मैच में जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा, कप्तान सुर्यकुमार यादव ने कही ये बात
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 19.4 ओवर में हासिल कर लिया.
तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 55 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे. तिलक की यह पारी इसलिए खास थी क्योंकि टीम के अन्य बल्लेबाज लगातार आउट हो रहे थे, लेकिन उन्होंने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाई. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.
तिलक के सामने दिया ऐसा रिएक्शन
टीम इंडिया के कप्तान सुर्यकुमार यादव का मैच जीत के बाद रिएक्शन वायरल हो रहा है. जिसमें जब मैच खत्म होने के बाद तिलक के पास आते हैं तब उनके सामने झुककर, तिलक की तारीफ करते हैं. ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
गेंदबाजी के लिए मशहूर रवि बिश्नोई ने इस मैच में बल्ले से भी योगदान दिया. उन्होंने 5 गेंदों पर 9 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे. उनका यह योगदान भारत की जीत में महत्वपूर्ण साबित हुआ. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बिश्नोई की मेहनत और योगदान की जमकर तारीफ की.
हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम एक खास ब्रांड का क्रिकेट खेल रही है. उन्होंने कहा, “हम आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं और सभी खिलाड़ी इसमें अपना योगदान दे रहे हैं. तिलक वर्मा ने जिस तरह जिम्मेदारी संभाली, वह शानदार था. रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक है, और लड़कों ने मुझ पर से काफी दबाव हटा लिया है.”
सूर्यकुमार ने आगे कहा कि टीम पिछली कुछ सीरीज से एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रही है, जो जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि 160 का स्कोर चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम ने छोटी-छोटी साझेदारियों के दम पर लक्ष्य हासिल किया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: तिलक वर्मा ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड, बिना आउट हुए टी20 में बनाए 318 रन
अक्षर पटेल के आउट होने पर कप्तान का रिएक्शन
अक्षर पटेल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने रिएक्शन पर बात करते हुए कहा कि वह अंदर बैठे हुए थोड़ा अंधविश्वास से घिरे थे. उन्होंने इसे खेल का हिस्सा बताते हुए कहा कि ऐसी चीजों से टीम को सीखने का मौका मिलता है.