IND vs ENG: 5 विकेट लेने वाले Varun Chakravarthy के नाम राजकोट में दर्ज हो गया एक अनचाहा रिकॉर्ड
वरुण चक्रवर्ती
IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला गया तीसरा टी20 मुकाबला किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह रहा, जिसमें उन्होंने ‘कभी खुशी, कभी गम’ का अनुभव किया. इस मैच में उन्होंने अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया, लेकिन अंत में यह खुशी गम में बदल गई, क्योंकि भारतीय टीम को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इस हार के साथ ही वरुण चक्रवर्ती के नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया, जो शायद उन्हें हमेशा याद रहेगा. इस मैच में उन्होंने एक ही समय पर दो रिकॉर्ड बनाए—एक ने उन्हें गर्व महसूस कराया तो दूसरा उनके लिए निराशाजनक रहा.
पहले 5 विकेट लेकर बनाया शानदार रिकॉर्ड
तीसरे टी20 में वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में महज 24 रन देकर 5 विकेट झटके. इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ ही वरुण ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया. वे अब भारत और इंग्लैंड के बीच द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था, जिन्होंने एक टी20 सीरीज में अधिकतम 8 विकेट लिए थे. वरुण ने इस आंकड़े को पार कर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया.
इतना ही नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ किसी एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब तक इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन के नाम था, जिन्होंने 8 विकेट चटकाए थे. वरुण ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा.
मैच हारते ही वरुण के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद वरुण चक्रवर्ती के लिए यह मैच निराशाजनक साबित हुआ. भारतीय टीम इस मुकाबले में 26 रनों से हार गई और इसके साथ ही वरुण के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: राजकोट में SuryaKumar Yadav फिर फ्लॉप, बड़ी टीमों के खिलाफ लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उठे सवाल
वरुण टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो बार किसी मैच में 5 विकेट झटके और दोनों ही मौकों पर उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले उन्होंने 10 नवंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच में भी 5 विकेट लिए थे. उस मैच में उन्होंने 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे, लेकिन भारतीय टीम को 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.