IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा वनडे सीरीज का आगाज, जानें कब और कहां देखें लाइव एक्शन

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. इस सीरीज के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में एक्शन में नजर आएंगे.
Virat Kohli and Rohit Sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. इस सीरीज के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में एक्शन में नजर आएंगे. पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा, जिसे लेकर प्रशंसकों में भारी उत्साह है. आइए देखते हैं कब और कितने बजे से शुरु होगा लाइव एक्शन.

मैच के समय और स्थान की बात करें तो भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला वनडे वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस का समय दोपहर 1:00 बजे होगा. वडोदरा का यह मैदान अपनी आधुनिक सुविधाओं और बल्लेबाजी के अनुकूल पिच के लिए चर्चा में है, जहाँ एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

कहां देखें लाइव एक्शन

आप इस मैच का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के विभिन्न चैनलों पर उठा सकते हैं. इसके अलावा, डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर भी इस मुकाबले का सीधा प्रसारण किया जाएगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच देखने के के लिए जियो-हॉटस्टार (JioHotstar) ऐप और वेबसाइट के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल

न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, ज़ैक फॉल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग.

यह भी पढ़ें: IPL 2026: क्या बदल जाएगा RCB का ‘घर’? बेंगलुरु की जगह रायपुर या इंदौर में हो सकते हैं होम मैच

वनडे सीरीज का शेड्यूल

11 जनवरी- पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी- दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी- तीसरा वनडे, इंदौर

ज़रूर पढ़ें