IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में बड़ा स्कोर नहीं कर पाए रोहित और विराट, गेंदबाजों ने कराई कीवी टीम की वापसी
विराट कोहली और रोहित शर्मा
IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वडोदरा में शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया इस मैच में अपनी बल्लेबाजी की गहराई पर निर्भर नजर आ रही है, क्योंकि शीर्ष क्रम के इन दिग्गजों का बल्ला आज शांत रहा.
शुरुआत मिली पर फिनिश नहीं
रोहित शर्मा ने आज के मैच में बेहद संभलकर शुरुआत की थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित ने क्रीज पर समय बिताया, लेकिन वे अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते दिखे. रोहित ने 38 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल थे. 13वें ओवर में क्रिस्टियन क्लार्क की एक लेंथ गेंद पर रोहित ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेला. लेकिन विल यंग ने एक आसान सा कैच लपका. रोहित की इस पारी ने एक बार फिर उनके ‘नर्वस स्टार्ट’ की चर्चा छेड़ दी है.
A shot of a man in top form! 😮💨🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 14, 2026
The No.1 ICC ODI Batter Virat Kohli announces himself with a sublime cover drive on his very first ball! 👏🏻💪🏻#INDvNZ | 2nd ODI | LIVE NOW pic.twitter.com/d4oCSYgYwH
नंबर-1 बनने के बाद मिली ‘दुर्लभ’ नाकामी
आज ही आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने विराट कोहली से फैंस को एक बड़े शतक की उम्मीद थी. कोहली ने आते ही अपनी पहली गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाकर इरादे साफ कर दिए थे, लेकिन वे अपनी इस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और 29 गेंदों में 23 रन ही बना सके.
यह भी पढ़ें: BBL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बेइज्जती, रिजवान के फ्लॉप शो के बाद हसन अली की खराब फील्डिंग, Video