IND vs NZ: गुरु को पछाड़ने की दहलीज पर शिष्य, नागपुर टी20 में अभिषेक शर्मा रच सकते हैं नया कीर्तिमान
अभिषेक शर्मा
IND vs NZ: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन अभिषेक शर्मा के लिए यह मैच व्यक्तिगत रूप से भी यादगार हो सकता है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर अभिषेक, भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ऊपर चढ़ने के लिए तैयार हैं.
मात्र 2 छक्के और ‘युवी’ का रिकॉर्ड ध्वस्त
अभिषेक शर्मा वर्तमान में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में 7वें स्थान पर हैं. अभिषेक शर्मा ने 33 मैचों में 73 छक्के लगाए हैं. वो युवराज सिंह से केवल एक छक्का पीछे हैं. उन्होंने 58 मैचों में 74 छक्के लगाए थे.
आज अगर अभिषेक नागपुर के मैदान पर 2 छक्के लगाने में कामयाब होते हैं, तो वे युवराज सिंह को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले छठे (6th) बल्लेबाज बन जाएंगे. दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक ने यह आंकड़ा युवी की तुलना में बहुत कम मैचों में हासिल करने की ओर कदम बढ़ाए.
Next stop on the road to #T20WorldCup 2026 💪
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Charged 🆙 and ready for the 1⃣st T20I 👏#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/16HTcZWUIP
पहली बार कीवी चुनौती का सामना
भले ही अभिषेक ने दुनिया के कई बड़े गेंदबाजी आक्रमणों को ध्वस्त किया हो, लेकिन यह पहला मौका है जब वे टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड का सामना करेंगे. मिचेल सेंटनर और कीवी तेज गेंदबाजों के खिलाफ नागपुर की पिच पर उनका पावर-हिटिंग अंदाज देखने लायक होगा. भिषेक ने साल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां वे एक कैलेंडर वर्ष में 100+ टी20 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने थे.
यह भी पढ़ें: WPL 2026: बीच मैदान पर अंपायर से भिड़ीं लिजेल ली! आउट या नॉट आउट के चक्कर में हुआ जमकर हंगामा, अब लगा भारी जुर्माना
भारत के लिए टॉप सिक्सर हिटर्स (T20I)
रोहित शर्मा- 205
सूर्यकुमार यादव- 155
विराट कोहली- 124
हार्दिक पांड्या- 106
केएल राहुल- 99
युवराज सिंह- 74
अभिषेक शर्मा- 73