IND vs NZ: अर्शदीप बने दुनिया के नंबर-1 बाएं हाथ के गेंदबाज, पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया ने अपना दबदबा साबित कर दिया है.
Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया ने अपना दबदबा साबित कर दिया है. 238 रनों के विशाल स्कोर के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम को 190 रनों पर रोककर 48 रन से मैच जीता. इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी दमदार गेंदबाजी से बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके साथ पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी पीछे छोड़ दिया है.

पाकिस्तान के अफरीदी को पछाड़ा

मैच के पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने कीवी सलामी बल्लेबाज डीवोन कॉन्वे का विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. इस विकेट के साथ ही अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में पारी के शुरुआती 2 ओवरों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है.

पारी के पहले 2 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट

अर्शदीप सिंह- 28
शाहीन अफरीदी- 27
जुनैद सिद्दकी- 27
पवनदीप सिंह- 26
बिलाल खान- 25

यह भी पढ़ें: T20 WC 2026: “हम भारत में सुरक्षित नहीं”, ICC के अल्टीमेटम के बाद भी बांग्लादेश की अकड़ नहीं हो रही कम, होगा टूर्नामेंट से बाहर?

दमदार रहा पहला मैच

नागपुर में भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. अभिषेक शर्मा के तूफ़ान और मिडिल ऑर्डर के सहयोग से भारत ने 20 ओवरों में 238/7 का स्कोर खड़ा किया. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले भारत ने साल 2023 में अहमदाबाद में कीवियों के खिलाफ 234 रन बनाए थे. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

ज़रूर पढ़ें