न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कैसी होगी भारतीय टीम? आज टीम का ऐलान

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. आज इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जा सकता है.
Team India

टीम इंडिया

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. आज इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जा सकता है. इस बार सेलेक्टर्स का ध्यान अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी और युवाओं को मौका देने के बीच संतुलन बनाने पर होगा. इस सीरीज में कप्तान शुभमन गिल वापसी कर सकते हैं.

गर्दन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज से बाहर रहे शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट हैं. वे इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे. यह गिल के लिए पहला मौका है जब घरेलू मैदान पर शुभमन गिल कप्तानी संभालेंगे.

रोहित और विराट का जलवा

फैंस के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. ये दोनों दिग्गज हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे, जहाँ दोनों ने शानदार शतक जड़कर अपनी मैच फिटनेस और फॉर्म साबित कर दी है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई वर्कलोड मैनेजमेंट पर जोर दे रही है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को इस वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है. वहीं, श्रेयस अय्यर अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और रिहैब कर रहे हैं, इसलिए उनका बाहर रहना लगभग तय है.

यह भी पढ़ें: सोहेल खान भारत में प्रसिद्ध बीजेजे कोच मिको ह्यतोनेन से लेंगे विशेष प्रशिक्षण, बढ़ेगी देश की ग्लोबल कूडो क्षमता

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर (फिटनेस पर निर्भर)/तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

वनडे सीरीज का शेड्यूल

11 जनवरी- पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी- दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी- तीसरा वनडे, इंदौर

ज़रूर पढ़ें