IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा Virat Kohli का गजब कैच, अनुष्का को नहीं हो रहा था यकीन

कोहली के बड़े मुकाम के रंग में फिलिप्स ने भंग डाल दिया. कोहली के आउट होने के बाद उनकी पत्नी अनुष्का का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Anushka Sharma

फिलिप्स के कैच पर अनुष्का का रिएक्शन

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय बल्लेबाजी का शुरुआत शानदार नहीं रही. केवल 30 के स्कोर पर भारतीय टीम के तीन विकेट गिर गए.

कीवी सुपरमैन ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली को उड़ते हुए कैच पकड़र पवेलियन भेजा. कोहली इस मैच में अपना 300वां वनडे खेल रहे हैं. लेकिन इस बड़े मुकाम के रंग में फिलिप्स ने भंग डाल दिया. कोहली के आउट होने के बाद उनकी पत्नी अनुष्का का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अनुष्का को नहीं हुआ यकीन

विराट कोहली के 300वें वनडे मैच को देखने के लिए उनका परिवार भी दुबई पहुंचा है. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को साथ उनके भाई विकास कोहली भी मैदान में मौजूद थे. इस मैच में न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने कोहली के सफर को जल्दी खत्म कर दिया. 6वें ओवर की 4 गेंद पर कोहली ने कट शोट खेलते हुए गैप ढूंढने के कोशिश की. लेकिन ग्लेन फिलिप्स के कुछ अलग ही इरादे थे.

फिलिप्स ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा. तेज रिफ्लैक्स दिखाते हुए 0.68 सेकेंड में ही फिलिप्स ने डाइव लगाई और कैट पकड़ा. इस बाल से पहले भी कोहली ने फिलिप्स के ऊपर से शोट खेल कर चौका लगाया था. कोहली के आउट होते ही कैमरा उनकी पत्नी अनुष्का की तरफ मुड़ा. अनुष्का का रिएक्शन देखने लायका था. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि कैच पकड़ा गया. उनका मुंह खुला रह गया और चेहरे का रंग उड़ गया.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: दुबई में Virat Kohli ने लगाया ‘तिहरा शतक’, ऐसा करने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी बने

ज़रूर पढ़ें