IND vs NZ: अश्विन-जडेजा की फिरकी में फंसे कीवी, दूसरी पारी में 171 पर गंवाए 9 विकेट, मुंबई टेस्ट में तीसरा दिन होगा निर्णायक

IND vs NZ: मुंबई में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट गवाकर 171 रन बना लिए है.
BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs NZ: मुंबई में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट गवाकर 171 रन बना लिए है. विल यंग ने सबसे ज्यादा 51 रन पारी खेली. न्यूजीलैंड की बढ़त 143 रन की हो गई है. एजाज पटेल 7 रन बनाकर नाबाद हैं और दूसरे दिन का आखिरी विकेट मैट हेनरी के रूप में गिरा.  

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही, कप्तान टॉम लैथम सस्ते में आउट हो गए. कॉन्वे और विल यंग ने 37 रनों की पार्टनरशिप की. यंग ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 51 रन का पारी खेली है.  कॉन्वे ने 22, डेरिल ने 21 और ग्लेन ने 26 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर तक न पहुंच सका. जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने किसी बल्लेबाज को अटैक करने का मौका नहीं दिया. जडेजा ने 4 और अश्विन ने 3 विकेट झटके. सुंदर और आकाश दीप ने भी एक-एक विकेट झटके. 

दूसरे दिन पंत और गिल ने 96 रन की साझेदारी के साथ टीम की खराब शुरुआत के बाद वापसी कराई. गिल 90 रन बनाकर आउट हुए और चौथी बार नर्वस नाइंटीज में आउट होकर एक रिकॉर्ड बनाया. पंत ने 60 रन का योगदान दिया. सुंदर ने आखिर में अहम 38 रन का कैमियो खेला, जिससे भारतीय टीम का स्कोर 263 तक पहुंचा.

तीसरा दिन होगा निर्णायक

मुंबई टेस्ट का तीसरा दिन मैच का आखिरी दिन साबित हो सकता है. न्यूजीलैंड के पास 143 रन की बढ़त है और एक विकेट बचा हुआ है. कल उसकी कोशिश रहेगी कि कुछ रन और जोड़कर बढ़त को बढ़ाया जाए. वहीं भारतीय टीम सुबह ही एक विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 150 से नीचे रोकने की कोशिश करेगी. ये बात अब लगभग पक्की है, कल अगर पूरे दिन का खेल होता है तो इस मैच का आखिरी दिन होगा.

WTC फाइनल के लिए भारत को जीत की दरकार 

भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में जीत जरूरी है. बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में हार के बाद भारत ने 12 साल बाद घरेलू सीरीज गवा दी. इन हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल पर भी भारत को बड़ा नुकसान देखने को मिला. अब भारतीय टीम को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए आने वाले सभी मैच जीतने होंगे. 

पहले दिन का हाल

न्यूजीलैंड ने पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई थी. डेरिल मिशेल ने 82 और विल यंग ने 71 रन की पारी खेली. भारत की ओर से रविन्द्र जडेजा ने पंजा खोला. वाशिंग्टन सुंदर ने 4 और आकाश दीप ने एक विकेट झटका. 235 का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 4 विकेट गवा दिए. रोहित (18), जायसवाल (31), सिराज (0) और विराट कोहली 4 रन बानाकर अपनी ही कॉल पर रन आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में Rishabh Pant ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तोड़ा ये रिकॉर्ड, धोनी को छोड़ा पीछे

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, अजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

ज़रूर पढ़ें