IND vs NZ: फाइनल में रोहित को कोहली ने दिए टिप्स, अगले ही ओवर में मिल गया विकेट, Video Viral

कोहली ने कप्तान रोहित से बातचीत की और फिल्डिंग में बदलाव के सुझाव दिए. इसके बाद 8वें ओवर में भारत को विल यंग के रूप में पहली सफलता मिल गई.
Rohit Sharma and Virat Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट गवाकर 136 रन बना लिए हैं. इस मैच में फैंस को एक पुराना नजारा देखने को मिला. पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर कप्तानी करते नजर आए. जब कीवी ओपनर यंग और रचिन ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई और 7 ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए. तब कोहली ने कप्तान रोहित से बातचीत की और फिल्डिंग में बदलाव के सुझाव दिए. इसके बाद 8वें ओवर में भारत को विल यंग के रूप में पहली सफलता मिल गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विल यंग और रचिन रवींद्र के पार्टनरशिप भारत की परेशानी बढ़ा रही थी. दोनों ही मैदान के चोरों ओर मार कर लगातार रन बटौर रहे थे. फिर विराट कोहली ने रोहित शर्मा से बातचीत की और कुछ सुझाव दिए. रोहित ने इसके बाद फील्ड में बदलाव किए. विल यंग को 8वें ओवर में वरुण ने आउट कर दिया.

विल यंग को वरुण ने एलबीड्वलू किया पर फील्ड में बदलाव का दबाव अक्सर बल्लेबाज को गलती करने पर मजबूर कर देता है. अटैकिंग फील्ड से बल्लेबाज पर जबाव बढ़ता है, जो गेंदबाजी टीम के लिए मौके बढ़ाता है. कोहली अपनी कप्तान के दिनों में भी अपनी अटैकिंग और अग्रेसिव स्टांस के लिए जाने जाते थे. फिर चाहे फॉर्मेट कोई भी हो कोहली हमेशा ही अटैक करते थे और विकेट लेने के लिए जाते थे.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में कुलदीप यादव का कमाल, रचिन-विलियमसन को पवेलियन भेज तोड़ी न्यूजीलैंड की कमर

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ

ज़रूर पढ़ें