IND vs NZ: फाइनल में कमाल दिखाएंगे कोहली, इस मामले में गेल और तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे

विराट कोहली फाइनल मुकाबले में 46 रन बना लेते हैं, तो वह गेल को पीछे छोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे.
Virat Kohli

विराट कोहली

IND vs NZ: कल दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा. ये भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा फाइनल मैच है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक शानदार खेल दिखाया है. कोहली ने अब तक एक शतक और एक फिफ्ती के साथ 217 रन बनाए हैं. कोहली के पास फाइनल मैच में भी कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

विराट कोहली बना सकते हैं नया रिकॉर्ड!

विराट कोहली फाइनल में चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. अगर विराट कोहली फाइनल मुकाबले में 46 रन बना लेते हैं, तो वह गेल को पीछे छोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी के 17 मैचों में 791 रन बनाए थे, जबकि कोहली के नाम 17 मैचों की 16 पारियों में 746 रन हैं.

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

विराट कोहली के पास फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा. अगर कोहली इस मैच में 128 रन बना लेते हैं, तो वह ICC ODI इवेंट के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल, सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं, जिनके नाम 657 रन दर्ज हैं. वहीं, विराट कोहली अब तक 530 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: फाइनल में टॉस करते ही रोहित बनाएंगे ये रिकॉर्ड, धोनी की कर लेंगे बराबरी

एक और बड़ा रिकॉर्ड कोहली के निशाने पर

ICC ODI नॉकआउट मुकाबलों में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 6 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जबकि विराट कोहली अब तक 5 बार ऐसा कर चुके हैं. अगर कोहली फाइनल मुकाबले में एक और अर्धशतक लगा देते हैं, तो वह इस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (5 बार 50+ स्कोर) को भी पीछे छोड़ देंगे.

ज़रूर पढ़ें