IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में कुलदीप यादव का कमाल, रचिन-विलियमसन को पवेलियन भेज तोड़ी न्यूजीलैंड की कमर

कुलदाप ने 10 ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार फोर्म में चल रहे रचिन को क्लीन बोल्ड कर दिया. रचिन के आउट होते ही रनों की गति में लगाम लग गई.
kuldeep yadav

कुलदीप यादव

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट गवाकर 103 रन बना लिए हैं. स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लगातार दो ओवर में न्यूजीलैंड को दो बड़े झटके देकर भारत की वापसी करा दी है. कीवी ओपनर्स ने 50 रन की पार्टनरशिप से न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई थी. वरुण ने यंग को आउट करके पार्टनरशिप तोड़ दी. इसके बाद कुलदीप ने लगातार दो ओवर में रचिन रवींद्र और केन विलियमसन को आउट करके न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी.

कुलदाप ने 10 ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार फोर्म में चल रहे रचिन को क्लीन बोल्ड कर दिया. रचिन शुरुआत से ही अटैक कर रहे थे. रचिन के आउट होते ही रनों की गति में लगाम लग गई. इसके बाद अपने अगले ही ओवर में विलियमसन को भी आउट कर दिया. 12वें ओवर में सिंगल निकालने के कोशिश में कुलदीप को ही कैच थमा बैठे.

विलियमसन को आउट करके कुलदीप ने भारतीय टीम को इस मैच में आगे कर दिया है. इसके पीछे का कारण है नॉकआउट मैचों में भारत के खिलाफ विलियमसन का रिकॉर्ड है. उन्होंने भारत के खिलाफ लगभग हर मैच में रन बनाए हैं. आज पहली बार विलियमसन कम रन बनाकर आउट हुए हैं.

यह भी पढ़ें: संडे नहीं रहा है भारतीय टीम के लिए ‘फन डे’, 5 ICC Trophy के फाइनल में मिली है हार, क्यो रोहित ब्रिगेड तोड़ेगी मिथक?

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ

ज़रूर पढ़ें