IND vs NZ: अय्यर की फिफ्टी, वरुण का ‘पंजा’, भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से रौंदा, सेमी में कंगारुओं से भिड़ंत
फोटो- बीसीसीआई
IND vs NZ : आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने 44 रनों से जीत हासिल करके ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया. इस तरह टीम अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को खेलेगी. वहीं न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.
हार्दिक पंड्या ने रचिन रविंद्र को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद पहला मुकाबला खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को पवेलियन की राह दिखाकर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. मिशेल ने संघर्ष किया लेकिन उन्हें कुलदीप ने आउट कर कीवियों को तीसरा झटका दिया. लेकिन, केन विलियमसन लाथम के साथ मिलकर लगातार स्कोर को बढ़ाते रहे.
विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटककर कीवियों की कमर तोड़ दी. वहीं जाडेजा-अक्षर ने भी एक-एक विकेट झटका.
इसके पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और 30 रनों के भीतर ही टीम ने शुभमन, रोहित और विराट का विकेट गंवा दिया. हालांकि, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने अच्छी बल्लेबाजी की और एक धीमे विकेट पर टीम का स्कोर 249 रनों तक पहुंचाया. मैट हेनरी ने कीवी टीम की तरफ से 5 विकेट झटके.