IND vs NZ: रोहित-श्रेयस का तूफान, स्पिनर्स ने किया कमाल, कीवियों को हराकर भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी

विनिंग शॉट जडेजा के बल्ले से आया, जिन्होंने हार्दिक (18) के आउट होने के बाद नाबाद 9 रन बनाते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई.
IND vs NZ

फोटो- बीसीसीआई

IND vs NZ: दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला गया, जहां भारत ने कीवियों को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. भारत ने न्यूजीलैंड के 252 रनों के टारगेट को 49 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 76 रन बनाए और विस्फोटक शुरूआत करते हुए उन्होंने मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी थी.

252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (76) ने शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. गिल 31 रन बनाकर आउट हुए. फाइनल मुकाबले में विराट (01) का बल्ला नहीं चला. लेकिन श्रेयस अय्यर (48) ने अक्षर पटेल(29) के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और टीम को मुश्किल से निकाला. वहीं अंत में केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे. विनिंग शॉट जडेजा के बल्ले से आया, जिन्होंने हार्दिक (18) के आउट होने के बाद नाबाद 9 रन बनाते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई.

इसके पहले, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. डारेल मिचेल ने 63, ब्रेसवेल ने 53, रचिन रवींद्र ने 37 और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन बनाए. वहीं भारत की तरफ से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और 2-2 विकेट झटके. वहीं जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया.

देखें पल-पल के अपडेट्स…

ज़रूर पढ़ें