IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए राहत! इस कीवी खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस

न्यूजीलैंड के लिए ये बड़ा झटका हो सकता है. हेनरी इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 10 विकेट निकाल चुके हैं. भारत के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच में हेनरी ने 5 विकेट झटके थे.
Matt Henry

मैट हेनरी

IND vs NZ: 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आ रही है. न्यूजीलैंड के तेज गदेंबाज मैट हेनरी फाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं. हेनरी को लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कंधे पर चोट लगी थी.

अब खबर आ रही है कि हेनरी चोट से रिकवर नहीं कर पाए हैं और फाइनल में खेल नहीं पाएंगे. न्यूजीलैंड के लिए ये बड़ा झटका हो सकता है. हेनरी इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 10 विकेट निकाल चुके हैं. भारत के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच में हेनरी ने 5 विकेट झटके थे.

कैच पकड़ते हुए थे चोटिल

मैट हेनरी दूसरे सेमीफाइनल में हेनरिच क्लासेन का कैच पकड़ते हुए चोटिल हो गए थे. हेनरी ने डाइव लगाकर कैच पकड़ा लेकिन जब वे नीचे गिरे तो कंधे के सहारे गिरे. जिससे उनको चोट लग गई. इसके बाद हेनरी कुछ देर बाद गेंदबाजी करने लौटे थे. मैच के बाद कप्तान सैंटनर ने दावा किया था कि उनकी चोट बड़ी नहीं हैं. वे फाइनल मुकाबले में खेलेंगे.

न्यूजीलैंड के कोट स्टीड ने चोट पर जानकारी देते हुए कहा कि अभी स्थिती अज्ञात है. उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि हमारे दृष्टिकोण से सकारात्मक बात यह है कि वह गेंदबाजी करने के लिए वापस आ गया है. हमने उसके कुछ स्कैन और अन्य काम करवाए हैं, और हम उसे इस मैच में खेलने का पूरा मौका देंगे.”

कौन ले सकता है जगह?

फाइनल मैच से अगर मैट हेनरी बाहर होते हैं तो जैक डफी को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है. डफी ने अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला है. लेकिन इससे पहले हुई ट्राई सीरीज का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें: जिस हाशिम अमला के नाम पर Mohmmad Shami पर निशाना साध रहे थे कट्टरपंथी, उसी ने ‘रोजा’ वाले दावे की निकाल दी हवा

ज़रूर पढ़ें