IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में भी भारत की हार, 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती सीरीज

भारतीय टीम 24 साल बाद घरेलू धरती पर क्लीन स्वीप हुई है. साउथ अफ्रीका ने 2000 में भारत को दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था.  
BCCI

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

IND vs NZ: मुंबई में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हरा दिया है, और तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है. यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड ने किसी घरेलू या विदेशी सीरीज में तीन टेस्ट और विदेशी धरती पर लगातार तीन टेस्ट जीते है.

तीसरे दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम सिर्फ 121 रनों पर ही सिमट गई. न्यूजीलैंड की इस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका एजाज पटेल ने निभाई, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 और पहली पारी में 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. एजाज पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच और विल यंग को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

भारत के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ

यह पहली बार हुआ है कि भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था. इस बार न्यूजीलैंड ने शानदार गेंदबाजी और अनुशासन के साथ बल्लेबाजी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की.

खराब बल्लेाबाजी से मिली हार

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 263 रन बनाकर 28 रनों की मामूली बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में कीवी टीम 174 रनों पर सिमट गई, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन दूसरी पारी में बेहद खराब रहा.

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने अपने शुरुआती 5 विकेट सिर्फ 29 रनों पर गंवा दिए. केवल ऋषभ पंत ने संघर्ष करते हुए 57 गेंदों में 64 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सका. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी दूसरी पारी में बड़ा योगदान नहीं दे सके. एजाज पटेल ने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाकर भारतीय टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

भारत के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट वाले विदेशी

एजाज पटेल ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. एजाज ने इस मैच में 11 विकेट निकाले हैं. एजाज भारत के किसी मैदान पर सबसे ज्यादा विकेचट लेने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. एजाज ने अब तक मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में 24 विकेट निकाले हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड इयॉन बाथम के नाम था.

यह भी पढ़ेंIND vs NZ: मुंबई टेस्ट में Rishabh Pant ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तोड़ा ये रिकॉर्ड, धोनी को छोड़ा पीछे

न्यूजीलैंड की पहली सीरीज जीत

न्यूजीलैंड ने पहली बार 1955 में भारत का दौरा किया था. तब भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद कीवी टीम कई बार भारत आई, लेकिन उन्हें भारतीय मैदानों पर ज्यादातर हार ही मिली. हालांकि, इस बार की सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारतीय जमीन पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की और भारतीय टीम को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा.

ज़रूर पढ़ें