IND vs NZ: रो-को से लेकर श्रेयस तक… न्यूजीलैंड के खिलाफ ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के लिए X-Factor
विराट कोहली
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. यह साल 2026 में भारतीय टीम का पहला मैच होगा. इसमें कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर टीम में वापसी कर रहे हैं, जो टीम को मजबूती देंगे. इस सीरीज में कुछ ऐसे नाम हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. आइए जानते हैं भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में जो टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
विराट कोहली
वनडे क्रिकेट के बेताज बादशाह विराट कोहली इस सीरीज के सबसे बड़े आकर्षण होंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में कोहली का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. रनचेज में कोहली की मानसिक मजबूती टीम इंडिया को जीत की गारंटी देती है. साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद कोहली की नजरें एक बार फिर घरेलू मैदानों पर शतकों का अंबार लगाने पर होंगी.
New year, fresh start 💪
— BCCI (@BCCI) January 9, 2026
📸 Glimpses from #TeamIndia's first training session in Vadodara ahead of the #INDvNZ ODIs 👌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/itTwA5fKDF
श्रेयस अय्यर
गंभीर चोट से उबरने के बाद श्रेयस अय्यर की वापसी टीम के लिए सबसे बड़ी राहत है. नंबर 4 पर अय्यर की बल्लेबाजी स्पिनर्स के खिलाफ भारत को मजबूती प्रदान करती है. वडोदरा और राजकोट जैसी पिचों पर, जहां गेंद थोड़ी धीमी रह सकती है, अय्यर का स्ट्राइक रोटेट करने का कौशल एक्स-फैक्टर साबित होगा.
शुभमन गिल
कप्तान शुभमन गिल पर दोहरी जिम्मेदारी होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का दोहरा शतक (208 रन) फैंस को आज भी याद है. ओपनिंग में अगर गिल एक बार सेट हो गए, तो कीवी गेंदबाजों के पास उन्हें रोकने का कोई प्लान नहीं बचता. वे पावरप्ले का पूरा फायदा उठाने में माहिर हैं.
कुलदीप यादव
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अक्सर कलाई के स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते नजर आते हैं. ऐसे में कुलदीप यादव भारत के सबसे घातक हथियार होंगे. मध्य ओवरों में विकेट निकालने की उनकी कला न्यूजीलैंड की रन गति पर ब्रेक लगाने का काम करेगी. कुलदीप का ‘रॉन्ग-वन’ कीवी बल्लेबाजों के लिए पहेली बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: IPL के आगे ‘कंगाल’ है PSL! 5 खिलाड़ियों की कीमत में बिक गई पूरी 2 टीमें, देखें चौंकाने वाले आंकड़े
हर्षित राणा
मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना लगभग तय है. अपनी अतिरिक्त उछाल और सटीक यॉर्कर के दम पर हर्षित ने हाल के घरेलू मैचों में काफी प्रभावित किया है. डेथ ओवरों में उनकी विविधताएं उन्हें इस सीरीज का डार्क हॉर्स बनाती हैं.