IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जमकर बोला रोहित का बल्ला, फिफ्टी के साथ बनाए कई रिकॉर्ड्स

कप्तान रोहित शर्मा ने रन चेज में शानदार 76 रन की पारी खेली. ये कप्तान रोहित शर्मा की किसी आईसीसी फाइनल मैच में पहली फिफ्टी हैं.
Rohit Sharma

रोहित शर्मा

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गवाकर 251 रन बनाए. 252 रन का पीछा करते हुए भारत ने 3 विकेट गवाकर 154 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने रन चेज में शानदार 76 रन की पारी खेली. ये कप्तान रोहित शर्मा की किसी आईसीसी फाइनल मैच में पहली फिफ्टी हैं. इसके साथ ही कप्तान ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं.

रोहित शर्मा ने इस मैच में 83 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस पारी के साथ ही रोहित ने कीवियों के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं.

ICC फाइनल में भारतीय कप्तान द्वारा 50+ रन

सौरव गांगुली (2000)
एमएस धोनी (2011)
रोहित शर्मा (2025)

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: तलाक के बाद ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ नजर आए चहल, सोशल मीडिया पर फैंस बता रहे ‘नई भाभी’

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ

ज़रूर पढ़ें