IND vs NZ: चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में क्या भारत रचेगा इतिहास? देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें, तो आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है.
India vs New Zealand

भारत और न्यूजीलैंड

IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. वहीं, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई.

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अगर दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें, तो आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमें अब तक चार बार आईसीसी नॉकआउट मैचों में भिड़ चुकी हैं, जिनमें से तीन बार न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की, जबकि भारत सिर्फ एक मैच जीत पाया.

इसके अलावा, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत और न्यूजीलैंड ने एक-एक मैच जीता है. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था, जबकि 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.

क्या भारत न्यूजीलैंड को हरा पाएगा?

आईसीसी नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 और 2023 के विश्व कप सेमीफाइनल, और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और इस बार न्यूजीलैंड को मात देने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है.

वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने

कुल वनडे मुकाबले – 119
भारत– 61
न्यूजीलैंड– 50
बेनतीजा– 7
टाई मैच– 1

आईसीसी इवेंट में आमने-सामने

कुल आईसीसी मैच– 12
भारत– 6
न्यूजीलैंड– 6
बेनतीजा– 0

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया के ये खिलाड़ी होंगे एक्स फैक्टर

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर),ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान),मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के

ज़रूर पढ़ें