चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें, शुभमन गिल बोले- हमारा फोकस मैच पर
शुभमन गिल
IND vs NZ: कल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. दुबई में खेले जाने से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान शूभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात की. इसमें गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर चल रही खबरों पर भी बात की. गिल ने कहा की उनके साथ कोई चर्चा नहीं हुई है.
‘सभी फाइनल के बारे में सोच रहे हैं’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल से सवाल किया गया कि मीडिया में खबरें चल रही हैं कि रोहित शर्मा फाइनल मैच के बाद संन्यास ले लेंगे. क्या टीम में ऐसी कोई बात हुई है? इस पर गिल ने कहा, “ड्रेसिंग रूम में या मेरे साथ कोई चर्चा नहीं हुई – रोहित भाई भी हम सभी की तरह चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बारे में सोच रहे होंगे. इसलिए अब ऐसा कुछ नहीं है.”
गिल ने आगे टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा “यह सबसे बेहतरीन भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप है जिसका मैं हिस्सा रहा हूँ – सबसे महान विराट के साथ रोहित, सबसे अच्छे सलामी बल्लेबाजों हैं. हमारी बल्लेबाजी में बहुत गहराई है. केएल, हार्दिक और श्रेयस सभी शानदार फॉर्म में हैं.”
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में क्या भारत रचेगा इतिहास? देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
न्यूजीलैंड: मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी.