IND vs NZ: सीनीयर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती है टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे. ये ग्रुप ए का आखिरी मैच होगा. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें पहले ही 2-2 जीत के साथ सेमीफाइनल में एंट्री मार चुकी हैं. इस आखिरी मैच का केवल इतना महत्व है कि कौन सी टीम टेबल टॉप करेगी. इसके साथ ही सेमीफाइनल से पहले दोनों टीमों को मैच टाइम भी मिलेगा.
टीम इंडिया इस मुकाबले में कई बदलावों के साथ उतर सकती है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच और सेमीफाइनल में केवल एक दिन का समय है. इसलिए टीम इस मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है.
📸📸 Prepping 🆙 for #NZvIND 👌👌#TeamIndia | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/YpL0V6aCKw
— BCCI (@BCCI) February 27, 2025
रोहित को मिल सकता है आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. बुधवार को जब टीम प्रैक्टिस करने पहुंची तो रोहित आराम करते नजर आ रहे थे. उन्होंने कोई भी मेहनत भरा काम नहीं किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित को पाकिस्तान के खिलाफ मासपेशियों में खिचाव हुआ था. वे एक दो बार मैदान से भा बाहर हुए थे. ऐसे में गिल के साथ केएल राहुल को ओपनिंग के लिए उतारा जा सकता है.
तीसरे नंबर पर विराट कोहली कमान संभालेंगे. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत आएंगे. पंत को इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में मौका नहीं मिला था. पंत को राहुल की जगह मिडिल ऑर्डर में खिलाया जा सकता है.
ऑलराउंडर की बात करें तो रवींद्र जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल भी टीम में शामिल रहेंगे. गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. शमी की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती भी टीम में शामिल हो सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
यह भी पढ़ें: इस साल फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच आया बड़ा अपडेट
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल
20 फरवरी- बांग्लादेश, दुबई (भारत ने 6 विकेट से जीता)
23 फरवरी- पाकिस्तान, दुबई (भारत ने 6 विकेट से जीता)
2 मार्च- न्यूजीलैंड, दुबई