IND vs NZ: वनडे क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड बनाने से चूकी टीम इंडिया, श्रीलंका को पीछे छोड़ने का मौका गंवाया
भारतीय क्रिकेट टीम
IND vs NZ: दुबई में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के मैच में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते-बनते रह गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 44 रन से जी लिया. इस मैच में भारतीय टीम के स्पिनरों का दबदबा रहा. टीम 4 स्पिनरों के साथ उतरी थी और ज्यादातर गेंदबाजी स्पिन होने के कारण एक बड़ा रिकॉर्ड नहीं टूट पाया.
वनडे क्रिकेट के ऐतिहासिक रिकॉर्ड से चूकी
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कुल 37.3 ओवर गेंदबाजी की. अगर वे 2.3 ओवर और गेंदबाजी कर लेते, तो एक ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे. वनडे क्रिकेट में किसी टीम के स्पिनरों द्वारा सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है.
वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा ओवर डालने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई स्पिनरों के नाम है. 1996 में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों ने कुल 44 ओवर गेंदबाजी की थी. इसके अलावा, 1998 में न्यूजीलैंड और 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी श्रीलंका के स्पिनरों ने 44-44 ओवर गेंदबाजी की थी. इस लिहाज से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 7वीं बार ICC नॉक-आउट में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
भारतीय स्पिनरों ने कितनी गेंदबाजी की?
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय स्पिन गेंदबाजों वरुण चक्रवर्ती (10 ओवर), अक्षर पटेल (10 ओवर), कुलदीप यादव (9.3 ओवर) और रवींद्र जडेजा (8 ओवर) की बॉलिंग की. इसकी साथ भारत ने ओमान की बारबरी कर ली है. भारतीय स्पिनरों ने कुल 37.3 ओवर गेंदबाजी की, जो ओमान के स्पिनरों के रिकॉर्ड के बराबर है. ओमान के स्पिन गेंदबाजों ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 37.3 ओवर की गेंदबाजी की थी.