IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी

कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंय ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा. दुबई में खेले जाने वाला ये मैच कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आखिरी मैच साबित हो सकता है.
Ravindra Jadeja and Rohit Sharma

रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा

IND vs NZ: कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंय ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा. दुबई में खेले जाने वाला ये मैच कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आखिरी मैच साबित हो सकता है. सभी टीमें अब 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारियों में लग जाएंगी. टीम ऐसे खिलाड़ियों की तलाथ में होंगी जो यंग हो और वर्ल्ड कप में टीम का साथ दे सकें. इस सब बातों को ध्यान में रखते हुए ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मैच के बाद वनडे से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हालिया समय में उनकी गिरती फॉर्म और उम्र इस ओर इशारा कर रही है. अगर ऐसा होता है तो कई भारतीय फैंस के लिए चौंकाने वाला हो सकता है. वनडे क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन हाल के महीनों में स्थिर नहीं रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मुकाबलों में उनका बल्ला फिर खामोश रहा है. उन्होंने 4 मैचों में 104 रन बनाए हैं. इसके अलावा, अगला वनडे विश्व कप 2027 में खेला जाएगा, तब तक रोहित 40 साल के हो जाएंगे. उनकी फिटनेस को देखकर नहीं लगता है कि वे बढ़ती उम्र के साथ टीम के काम आ सकेंगे. ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

रवींद्र जडेजा

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट हैं और गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वह भी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. हाल के दिनों में वह वनडे टीम में स्थायी रूप से अपनी जगह बनाए रखने में नाकाम रहे हैं, और टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल को उनसे ज्यादा प्राथमिकता दे रहा है. 36 साल के जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है, और वह अब इसी फॉर्मेट पर फोकस करना चाहेंगे. जडेजा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टी20 से भी संन्यास ले लिया था.

मोहम्मद शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. शमी ने 2023 वनडे विश्व कप में भी शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन चोटों के कारण उनका करियर रुक-रुक कर आगे बढ़ रहा है. वह अब 35 साल के हो चुके हैं और 2027 विश्व कप के दौरान उनकी उम्र 38 साल हो जाएगी. BCCI की आगामी योजनाओं में युवा तेज गेंदबाजों को अधिक मौके दिए जाने की संभावना है. ऐसे में शमी वनडे को अलविदा कह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: फाइनल में कमाल दिखाएंगे कोहली, इस मामले में गेल और तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा, लेकिन वह अब 35 साल के होने वाले हैं. अगला वनडे विश्व कप 2027 में है, और तब तक उनकी उम्र 37 साल हो जाएगी.

ज़रूर पढ़ें