IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया के ये खिलाड़ी होंगे एक्स फैक्टर

मैच कहीं भी और किसा भी टीम के खिलाफ हो कोहली हमेशा ही भारत की हार-जीत के बीच खड़े रहते हैं.
Virat Kohli and Shreyas Iyer

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर

IND vs NZ: कल दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैट खेला जाएगा. दोनों टीमें इस धमाकेदार मैच के लिए तैयारियों में जुटी हैं. अब तक पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब फाइनल मैच में टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी. ये टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.

विराट कोहली

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में कोहली एक बार फिर भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. मैच कहीं भी और किसा भी टीम के खिलाफ हो कोहली हमेशा ही भारत की हार-जीत के बीच खड़े रहते हैं. इस टूर्नामेंट में भी कोहली ने शानदार खेल दिखाया है. अब तक खेले 4 मैचों में 72 के एवरेज से 217 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं.

कोहली का स्ट्राइक रेट से फिलहाल टीम में खेल रहे कई पावर हिटर्स से भी ज्यादा है. फाइनल मैच में अगर कोहली का बल्ला बोलता है तो भारतीय टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर सकती है. हालांकि, आईसीसी के वनडे इवेंट्स में कोहली का प्रदर्शन उनके नाम के अनुसार नहीं रहा है.

श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम को लंबे समय से चली आ रही नंबर 4 की समस्या का हल श्रेयस अय्यर में मिल गया है. वे नंबर 4 पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, फिर चाहे पारी को एंकर करना हो या बड़े शोट्स लगाने हों. अय्यर ने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 4 मैचों में 195 रन बनाए हैं. जिनमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. अय्यर और कोहली की जोड़ी भी खूब जमती है. दोनों एक दूसरे के खेल को समझते हैं और पारी को आसानी से आगे बढ़ाते हैं. दोनों ही इस बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के बड़े दावेदार हैं.

हार्दिक पांड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी टीम इंडिया के लिए फाइनल मैच में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं. अब तक खेले चार मैचों में हार्दिक ने 81 रन के साथ 4 विकेट भी झटके हैं. वे गेंद से पार्टनरशिप तोड़ सकते हैं और बल्ले से कीमती रन जोड़ सकते हैं.

यह भी पढें: IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी

ज़रूर पढ़ें