IND vs NZ: दुबई में Virat Kohli ने लगाया ‘तिहरा शतक’, ऐसा करने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी बने

विराट कोहली इस मैच में मैदान पर उतरते ही वनडे इंटरनेशनल में 300 मैच पूरे कर लेंगे. वे ऐसा करने वाले भारत के 7वें और दुनिया के 22वें खिलाड़ी होंगे.
Virat Kohli

विराट कोहली (Image-ICC)

IND vs NZ: आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियन में दोपहर 2:30 बज से शुरु होगा. ये मैच दोनों के लिए अहम है, क्योंकि इस मैच से सेमीफाइनल का शेड्यूल तय होगा. ये मैच भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी खास रहा. कोहली इस मैच में वनडे क्रिकेट के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

वनडे में कोहली ने लगाया तिहरा शतक

विराट कोहली ने मैच में मैदान पर उतरते ही वनडे इंटरनेशनल में 300 मैच पूरे कर लिए. वे ऐसा करने वाले भारत के 7वें और दुनिया के 22वें खिलाड़ी हैं. कोहली का वनडे करियर शानदार रहा है. अब खेले 299 मैचों की 285 पारियों में 58 के एवरेज से 14085 रन बनाए हैं. जिनमें 51 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं.

कोहली पिछले 6 साल में 300 वनडे के क्लब में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन से पहले साल 2019 में भारत के खिलाफ मैच में वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिश गेल इस क्लब में शामिल हुए थे. वहीं, बात की जाए 300 वनडे खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी की, तो ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम दर्ज है. अजहर ने ये मुकाम साल 1998 में हासिल किया था.

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर (1989-2012)- 463 मैच
एमएस धोनी (2004-2019)- 347 मैच
राहुल द्रविड़ (1996-2011)- 340 मैच
मोहम्मद अजहरुद्दीन (1985-2000)- 334 मैच
सौरव गांगुली (1992-2007)- 308 मैच
युवराज सिंह (2000-2017)- 301 मैच
विराट कोहली (2008- अब तक)- 300* मैच

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका, सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? आज हो जाएगा फैसला

ज़रूर पढ़ें