IND vs NZ: “आओ फील्डिंग मेडल देता हूं” टीम इंडिया ने टपकाए कैच तो सोशल मीडिया पर बनने लगे मीम्स

टीम ने 4 कैच गिराए, गनीमत ये रही कि कैच छोड़ने के बाद भी कीवी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेली सके. नहीं तो कैच ड्रॉप टीम इंडिया को भारी पड़ जाते.
IND vs NZ

कैच ड्रॉप के बाद आई मीम्स का बाढ

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गवाकर 176 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ने फील्डिग के दौरान आज कई कैच गिरा दिए. टीम ने 4 कैच गिराए, गनीमत ये रही कि कैच छोड़ने के बाद भी कीवी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेली सके. नहीं तो कैच ड्रॉप टीम इंडिया को भारी पड़ जाते.

कीवी ओपनर रचिन रवींद्र के दो कैच ड्रॉप हुए. पहले मोहम्मद शमी ने फिर श्रेयस अय्यर ने रचिन का कैच छोड़ा. कप्तान रोहित शर्मा ने डेरिल मिचेल और शुभमन गिल ने ग्लेन फिलिप्स का कैच छोड़ दिया. टीम इंडिया के कैच ड्रॉप के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा की टीम से फील्डिंग कोच दिलीप कह रहे हैं कि आओ तुम्हें मेडल देता हूं.

अनुष्का का रिएक्शन वायरल

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला देखने दुबई पहुंची हुई हैं. जब रचिन रवींद्र का कैच श्रेयस अय्यर ने छोड़ा तो उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अय्यर ने कैच छोड़ा तो उन्होंने कुछ कहा और हाथ अपने सिर पर रख लिए.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: फाइनल में रोहित को कोहली ने दिए टिप्स, अगले ही ओवर में मिल गया विकेट, Video Viral

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ

ज़रूर पढ़ें