IND vs NZ: बीच मैदान जब अक्षर के पैर छूने लगे विराट कोहली, चौंक गए सभी, वीडियो हुआ वायरल

कोहली ने अक्षर पटेल के पैर छूने की कोशिश की जिससे मैदान में सभी गदगद हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Virat Kohli

अक्षर पटेल के पैर छूते विराट कोहली

IND vs NZ: दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रिु स्टेज का आकिरी लीग स्टेज मैच खेला गया. भारत ने इस मैच को आसानी से 44 रनों के अंतर से जीत लिया. ये मैच टीम के लिए खास था क्योंकि ये रन मशीन विराट कोहली का 300वां वनडे मैच था. बल्ले से फ्लॉप होने के बाद कोहली ने मनोरंजन में कोई कमी नहीं छोड़ी. कोहली ने अक्षर पटेल के पैर छूने की कोशिश की जिससे मैदान में सभी गदगद हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

कोहली ने क्यों खुए अक्षर के पैर?

अक्षर पटेल ने 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसम को स्टंप करवा दिया. विलियमसम ने आउट होने तक 81 रन बना लिए थे और कीवी टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे. अक्षर ने एक बार फिर टीम को सफलता दिलाई. इसके बाद कोहली का मजाकिया अंदाज देखने को मिला.

ओवर खत्म होने के बाद अक्षर के पास पहुंचे और झुक कर पैर छुने लगे. अत्क्षर ने कोहली को रोका. दोनों के बीच वहीं कुछ बातचीत हुई इसके बाद सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान आ गई. इस नजारे के बाद स्टेदियम में मौजूद दर्शकों ने भा शोर मचाया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया से टक्कर, Travis Head को लेकर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

अय्यर का भी उड़ाया मजाक

कोहली हमेशा ही मैदान पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. माहोल कितना भी खराब हो लेकिन कोहली माहौल को हल्का कर देते हैं. फिर चाहे दर्शकों से इंटरएक्ट करना हो या टीम के खिलाड़ियों के साथ मजाक करना हो. कल के मैच में अय्यर से मिसफिल्ड हो गई तो कोहली ने उसका मजाक उड़ाया. दरहसल, अय्यर के हाथ से गेंद छुट गई और उन्हें पता नहीं चला की गेंद कहां गई. अय्यर सकपका कर अपनी जगह पर ही घूम गए. फिर कोहली ने इस बारें में अय्यर से बात की और थोड़ी देर बाद नकल उतारने लगे.

ज़रूर पढ़ें