IND vs PAK: धोनी और सनी देओल पर चढ़ा महामुकाबले का खुमार, एक साथ मैच देखते फ़ोटो हुई वायरल
धोनी ने सनी दियोल के साथ देखा भारत-पाकिस्तान मैच
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस मैच का क्रेज चारों-ओक देखने को मिल रहा है. इससे क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से एक एमएस धोनी भी अछूते नहीं हैं. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बॉलीवुड स्टार सनी देओल के साथ मैच देखते नजर आ रहे हैं.
धोनी भी नहीं रोक पाए खुद को
भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी मुंबई में एक एड शूट में व्यस्त थे, लेकिन जब भारत-पाकिस्तान मैच की गर्मी बढ़ी, तो उन्होंने कुछ समय निकालकर मैच देखने का फैसला किया. सेट पर मौजूद अन्य लोगों के साथ धोनी ने भी इस मुकाबले का आनंद लिया और भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया.
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सनी देओल भी इस महा-मुकाबले से खुद को दूर नहीं रख सके. क्रिकेट के जबरदस्त फैन माने जाने वाले सनी ने भी इस मैच को पूरी शिद्दत से देखा और भारत की जीत के लिए उत्साहित नजर आए.
SUNNY DEOL MEETS AND HUGS MS DHONI. 🫂❤️ pic.twitter.com/KFZA8LtlCM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है. चोटिल फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
यह भी पढे़ं: IND vs PAK: टीम इंडिया लगातार 12वीं बार हारी टॉस, दर्ज हुआ ये अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद