IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ Hardik Pandya ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, शमी-स्टार्क जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

आईसीसी मैचों में हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 14 विकेट लिए हैं. जो भारत के लिए किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है.
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है और 200 के स्कोर पर 7 विकेट गवा दिए हैं. भारत को पहली सफलता बाबर आजन के रूप में हार्दिक पांड्या ने दिलाई. हार्दिक इस मैच में अब तक 2 विकेट निकाल चुके हैं. इसके साथ ही अपने नाम दो बड़े रिकॉर्ड भी कर लिए हैं.

ICC मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज

हार्दिक ने इस मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आउट करके दो बाद पार्टनरशिप को तोड़ दिया. आईसीसी मैचों में हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 14 विकेट लिए हैं. जो भारत के लिए किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है. इससे पहले ये रिकॉर्ड मैहम्मद शमी के नाम था. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट निकाले थे.

ICC मैचों में एक टीम के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट

14 – हार्दिक बनाम पाकिस्तान*
12 – शमी बनाम न्यूजीलैंड
11 – जडेजा बनाम वेस्टइंडीज
10 – बुमराह बनाम एएफजी
10 – बुमराह बनाम बैन
10 – हरभजन बनाम इंग्लैंड
10 – जडेजा बनाम दक्षिण अफ्रीका
10 – नेहरा बनाम पाक

ICC मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट

14 – हार्दिक पांड्या*
11 – मिशेल स्टार्क
10 – आशीष नेहरा
9 – रवींद्र जडेजा
9 – इरफ़ान पठान
9 – कोर्टनी वॉल्श

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: धोनी और सनी दियोल पर चड़ा महामुकाबले का खुमार, एक साथ मैच देखते फ़ोटो हुई वायरल

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

ज़रूर पढ़ें