IND vs PAK: कोलंबो में पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

दोनों टीम के बीच महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब तक 11 मैच खेले गए. जिसमें भारतीय टीम ने अब सभी मैच जीतकर एकतरफा रिकॉर्ड कायम रखा है. दोनों टीम के बीच पहला मैच 2005 में कराची के मैदान पर खेला गया था.
IND vs PAK

हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना

IND vs PAK: आज महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कोलंबो में मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2025 में शानदार आगाज रहा है. भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को मात दी थी. वहीं, पाकिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है. अमजोत कौर की जगह रेणुका सिंह ठाकुर की टीम में एंट्री हो गई है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान के खिलाफ मंधाना के साथ रावल ओपनिंग कर सकती है. मंधाना लगातार रन बना रही है और वर्ल्ड कप के पहले खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी धमाल मचाया था. उनसे पाकिस्तान के खिलाफ भी धमानकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है. इसके बाद तीसरे नंबर पर देओल नजर आएंगे. उन्होंने पिछले मैच में 48 रन की शानदार पारी खेली थी. जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष, कप्तान कौर और दीप्ति शर्मा टीम के मिडिल ऑर्डर की कमान संभालेंगी. वहीं, श्री चारानी, क्रांती गौड, रेणुका सिंह ठाकुर और स्नेह राणा गेंदबाजी की कमान संभालेंगी.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीम के बीच महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब तक 11 मैच खेले गए. जिसमें भारतीय टीम ने अब सभी मैच जीतकर एकतरफा रिकॉर्ड कायम रखा है. दोनों टीम के बीच पहला मैच 2005 में कराची के मैदान पर खेला गया था. जिसमें भारत ने 197 रन से जीत दर्ज की और आखिरी भिड़ंत 2022 में हुई. जहां भारतीय टीम ने 107 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी.

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी

पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 11 मुकाबलों में से एक भी नहीं जीत पाई है पाकिस्तान की टीम, वर्ल्ड कप में एक और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए तैयार टीम इंडिया

ज़रूर पढ़ें