IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 6 विकेट से जीता मैच, कोहली ने जड़ा 51वां वनडे शतक
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला गया. पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरी, केवल 241 रन पर ही ढेर हो गई. जबाव में भारतीय टीम ने विराट कोहली के शतक के दम पर 7 ओवर पहले ही 6 विकेट से मैच जीत लिया. कोहली को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से पाकिस्तान को धूल चटा दी.
For his unbeaten 💯 and guiding #TeamIndia over the line, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 🏆
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/vuBuKtWW06
गेंद और बल्ला दोनों से फ्लॉप पाकिस्तान
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को शुरुआत अच्छी मिली. लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही. बाबर और इमाम ने अच्छी शुरुआती दी. बाद में रिजवान और साउद ने पारी को दिशा दिखाई. इस सबके बावजूद पाकिस्तान 241 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 63 साउद सकील ने बनाए. कप्तान रिजवान ने 46 रन की पारी खेली. भारतीय गेंदबाजी की बात करें कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं, हार्दिक पांड्या ने दो बार विकेट लेकर पार्टनरशिप को तोड़ा.
भारतीय बल्लेबाजी भी गेंदबाजी की तरह शानदार रही. पावरप्ले में रेहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. गिल ने भी 46 की पारी खेली. वहीं, मैच का टर्निंग पॉइंट कोहली और अय्यर की पार्टनरशिप रही. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रन की धांसू पार्टनरशिप ने मैच को पूरी तरह से भारत की झोली में डाल दिया. अय्यर ने 56 और कोहली 100 रन की पारी खेली. ये कोहली का 82वां इंटरनेशनल और 51वां वनडे शतक है.
ICC मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज
हार्दिक ने इस मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आउट करके दो बाद पार्टनरशिप को तोड़ दिया. आईसीसी मैचों में हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 14 विकेट लिए हैं. जो भारत के लिए किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है. इससे पहले ये रिकॉर्ड मैहम्मद शमी के नाम था. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट निकाले थे.
यह भी पढ़ें: 14000 रन, 51वां ODI शतक… चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का ‘विराट’ शो
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद