IND vs PAK: हाईवोल्टेज रहा भारत-पाक मुकाबला, मच्छरों ने रोका मुकाबला, टॉस पर हुआ ‘ब्लंडर’, रन आउट पर भी गरमाया माहौल

IND vs PAK: कोलंबो में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप 2025 का अपना दूसरा मैच खेला. इस एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया ने 88 रन से जीत दर्ज की.
IND vs PAK

भारत-पाकिस्तान मैच में मच्छरों ने किया अटैक

IND vs PAK: कोलंबो में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप 2025 का अपना दूसरा मैच खेला. इस एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया ने 88 रन से जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पड़ोसी देश को 248 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 159 रनों पर ढेर हो गई और बड़े अंतर से मैच गवा दिया. इस मैच में कई घटनाएं देखने को मिली. टॉस के दौरान एक बड़ा ब्लंडर हुआ और भारत की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर मच्छर का प्रकोप दिखा.

टॉस के दौरान बड़ा ब्लंडर

भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस के दौरान बड़ा ब्लंडर देखने को मिला. जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला और पाक कप्तान ने टेल्स कॉल किया. लेकिन मैच रैफरी ने ब्लंडर करते हुए पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से पूछा कि क्या करना चाहेंगी. जबकि टॉस भारत ने जीता था. इसके साथ सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया.

इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो मच्छरों के चलते खेल को रोकना पड़ा. मच्छरों के अटैक के बाद खेल को 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा. इसके बाद मच्छरों पर काबू पाने के लिए मैदान पर स्प्रे किया गया. इसके बाद भारत की गेंदबाजी के दौरान पाकिस्तान की ओपनर मुनाब अली रन आउट हो गई. लेकिन कप्तान फातिमा सना को यह फैसला पसंद नहीं आया और थर्ड अंपायर से बहस कर ली.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: लगातार चौथे संडे भारत की पाक पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, एशिया कप के बाद अब बेटियों ने वर्ल्ड कप में रौंदा

भारत ने 88 रन से दी मात

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए. हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली. इसके जबाव में पाकिस्तान की टीम केवल 159 रन ही बना सकी. भारतीय टीम मे दमदार गेंदबाजी की. क्रांति गौड़ और दिप्ति शर्मा ने 3-3 और स्नेहा राणा ने 2 विकेट हासिल किए. दमदार प्रदर्शन के लिए क्रांति गौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ज़रूर पढ़ें