Asia Cup Rising Stars 2025: भारत-पाकिस्तान मैच में बड़ा ड्रामा, तीसरे अंपायर ने किया बड़ा ब्लंडर, भारतीय खिलाड़ी भड़के
भारतीय खिलाड़ी भड़के
Asia Cup Rising Stars 2025: कल भारत और पाकिस्तान की ए टीमों के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का मुकाबला खेला गया. दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंडिया-ए को पाकिस्तान के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. भारतीय टीम के 137 रनों के टारगेट का पाकिस्तान ने आसानी से हासिल कर लिया. लेकिन इस मैच में थर्ड अंपयार के एक बड़े ब्लंडर के बाद भारतीय खिलाड़ी भड़के उठे.
थर्ड अंपायर ने दिया विवादित फैसला
दूसरी पारी में जब सुयश शर्मा 10वां ओवर लेकर आए थे. पाकिस्तान के बल्लेबाजा माज सदाकत ने बड़े शोट खेला. लेकिन गेंद हवा में चली हई. बाउंड्री पर नेहाल वढेरा और नमन धीर ने शानदार जुगलबंदी दिखाते हुए शानदार कैच पकड़ लिया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी जश्न मानाने लगे और सदाकत भी पवेलियन की ओर बढ़ गए. लेकिन
It was all happening in Qatar 👀 And things got pretty heated in the middle…
— Sony LIV (@SonyLIV) November 16, 2025
Watch India A take on Pakistan A in #AsiaCupRisingStars2025 – LIVE NOW on #SonyLIV and #SonySportsNetwork TV channels 📺 pic.twitter.com/OZ56KQYxf0
लेकिन इसके बाद फैसला थर्ड अंपयार के पास चला गया. अंपायर के फैसले ने भारतीय खिलाड़ियों को भड़का दिया. उन्होंने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया. यह फैसला इसलिए भी विवादित था क्योंकि अंपायर ने ना ही फैसला भारत के पक्ष में दिया और ना ही पाकिस्तान के. अंपयार ने गेंद को डॉट करार दे दिया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों की अंपायर के साथ बहस हो गई.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में 124 रनों का टारगेट नहीं चेज कर पाई टीम इंडिया, ये रही हार की 5 बड़ी वजहें