‘ये जीत आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित’, PAK को हराने के बाद कप्तान सूर्या बोले- हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों के साथ

IND vs Pak: 128 रनों का लक्ष्य भारत के लिए कभी भी बड़ा नहीं था और टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने शाहीन शाह आफरीदी को आड़े हाथों लेते हुए अपने इरादे जता दिए थे.
Team India vs Pakistan in asia cup

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान

IND vs Pak Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से रौंद दिया. पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद पहली बार पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के मैदान पर भिड़ रही टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में दम दिखाया और एकतरफा अंदाज में मैच अपने नाम किया. वहीं जीत के बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा कि पूरी टीम पहलगाम पीड़ितों के साथ खड़ी है. उन्होंने इस जीत को सशस्त्र बलों को समर्पित किया.

पाकिस्तान के दिए 128 रनों का लक्ष्य भारत के लिए कभी भी बड़ा नहीं था और टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने शाहीन शाह आफरीदी को आड़े हाथों लेते हुए शुरू में ही अपने इरादे जता दिए थे. अभिषेक ने 13 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच पहले ही पाकिस्तान से छीन लिया था. हालांकि, गिल भले ही सस्ते में आउट हो गए और केवल 10 रन ही बना सके, लेकिन दो विकेट गिरने के बाद भी टीम की रनगति कम नहीं हुई.

तिलक और सूर्या ने दिखाया दम

तिलक वर्मा और कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले और पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. 97 के कुल स्कोर पर तिलक वर्मा 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तब तक भारत मैच में काफी मजबूत स्थिति में आ चुका था. इसके बाद शिवम दुबे के साथ मिलकर कप्तान सूर्या (नाबाद 47*) ने टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया. सूर्या ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई. आज सूर्या का जन्मदिन भी था और इस मौके पर उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: दुबई में पाकिस्तान धुआं-धुआं, एशिया कप के मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से रौंदा

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाक प्लेयर्स से नहीं मिलाया हाथ

वहीं मैच जीतने के बाद सूर्या और शिवम दोनों ड्रेसिंग रूम की तरफ चल पड़े और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. यहां तक कि टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम के दरवाजे भी बंद कर लिए थे. इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर हाथ मिलाने का इंतजार करते रहे. लेकिन, भारतीय टीम ने बता दिया कि भले ही एशिया कप में टीम ने पाक के साथ मुकाबला खेला है लेकिन पहलगाम आतंकी हमले का दर्द वे नहीं भूले हैं.

बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर केवल 127 रन बनाए थे. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि अक्षऱ पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 और वरुण-हार्दिक ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. जवाब में भारतीय टीम ने 15.5 ओवरों में ही 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

ज़रूर पढ़ें