IND vs PAK: टीम इंडिया लगातार 12वीं बार हारी टॉस, दर्ज हुआ ये अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत की टीम वनडे क्रिकेट में लगातार 12वें मैच में टॉस हार गई है, जो कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम था.
Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मच-अवेटेड मैच खेला जा रहा है. दुबई में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस नहीं जीत सके. टॉस पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जीता, जिन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे में लगातार 9वीं बार टॉस हार गए हैं और भारतीय टीम के नाम एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है.

भारतीय टीम ने बनाया अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत की टीम वनडे क्रिकेट में लगातार 12वें मैच में टॉस हार गई है, जो कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम था, जिसने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 वनडे मैचों में टॉस गंवाए थे. भारत ने यह सिलसिला वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से शुरू किया था, जो अब तक जारी है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के दो मैचों को मिलाकर भारतीय टीम सभी मैचों में टॉस हारे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को बदला लेने का मौका

भारत और पाकिस्तान 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला 2017 में खेला गया था. फाइनल मुकाबले में भारत को 180 रनों से बड़ी हार मिली थी. इस मैच में पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और भारत का तीसरी बार जीतने का सपना टूट गया था.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK LIVE: भारत को मिली दूसरी सफलता, पाकिस्तान बैकफुट पर, स्कोर 50 पार

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है. चोटिल फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. फखर जमान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

ज़रूर पढ़ें