14000 रन, 51वां ODI शतक… चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का ‘विराट’ शो

कोहली ने 287 पारियों में ही ये मुकाम हासिल कर लिया है. इसके साथ ही वे सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
Virat Kohli

विराट कोहली

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद भारत को 242 रन का टारगेट दिया. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में 111 गेंदों में शानदार शतकीय पारी खेली. कोहली की पारी ने मैच को भारत की झोली में डाल दिया. कोहली का ये 82वां इंटरनेशनल और 51वां वनडे शतक है. इस मैच में कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए.

शतकीय पारी के साथ विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,587 रन हो गए हैं. वो रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली से ऊपर अब केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा हैं.

सबसे तेज 14 हजारी बने कोहली

विराट कोहली ने इस मैच में 15 रन बनाते ही 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. कोहली ने 287 पारियों में ही ये मुकाम हासिल कर लिया है. इसके साथ ही वे सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 14 हजार रन पूरे करने के लिए 350 पारियां ली थी.

सबसे तेज़ 14000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी

287 पारी – विराट कोहली*
350 पारी – सचिन तेंदुलकर
378 पारी – कुमार संगकारा

‘विराट’ चेज मास्टर हैं कोहली

विराट कोहली ने इस मैच में शतक के साथ सफल रन चेज में सबसे ज्यादा शतक के अपने ही रिकॉर्ड में बढ़ोतरी कर दी है. सफल रन चेज में ये कोहली का 24वां शतक है. कोहली के बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर आते हैं, जिन्होंने 14 शतक सफल रन चेज में लगाए हैं. कोहली का चेज करते हुए दबदबा इस आंकड़ा से साफ नजर आ रहा है. ओवरऑल चेज करते हुए ये कोहली का 28वां शतक है.

सफल रन चेज़ में सबसे ज़्यादा वनडे शतक

24 – विराट कोहली*
14 – सचिन तेंदुलकर
13 – रोहित शर्मा

प्लेयर ऑफ द मैच में भी दबदबा

कोहली ने इस मैच में शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही ये आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का 5वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर 3 बार के साथ दूसरे नंबर आते हैं. आईसीसी इवेंट में ओवरऑल से कोहली का 14वां प्लेयर ऑफ द मैच हैं, जो कि सबसे ज्यादा है.

ICC मैचों में सबसे ज़्यादा M.O.M अवॉर्ड

14 – विराट कोहली*
11 – क्रिस गेल
11 – रोहित शर्मा

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ Hardik Pandya ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, शमी-स्टार्क जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

ज़रूर पढ़ें