IND vs PAK: एशिया कप के बाद महिला वर्ल्ड कप में भी ‘नो हैंडशेक’, हरमनप्रीत कौर ने नहीं मिलाया पाक कप्तान से हाथ
हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना
IND vs PAK: आज महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कोलंबो में मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मेंस के बाद अब महिला क्रिकेट में भी भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच नो हेंडशेक देखने को मिला है. टॉस के समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया. बता दें कि हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था.
No Hand Shake between IND vs PAK IN Women's World Cup 2025 #INDvsPAK pic.twitter.com/Mn2TxDQvpc
— Sporttify (@sporttify) October 5, 2025
फिर हुआ ‘नो हेंडशेक’
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के संबंध बेहद खराब हो गए हैं. हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच खेले थे और किसी मैच में भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. अब भारतीय महिला टीम भी इसी रहा पर चल पड़ी है. कप्तान ने पहले कहा खा कि उनका ध्यान केवल खेल पर और भारत के लिए मैच जीतने पर होगा.
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल