IND vs PAK: 11 मुकाबलों में से एक भी नहीं जीत पाई है पाकिस्तान की टीम, वर्ल्ड कप में एक और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए तैयार टीम इंडिया
भारत बनाम पाकिस्तान
IND vs PAK: आज महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का आमना सामना होगा. यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर शानदार शुरुआत की है. हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 में पूरुष टीम ने पाकिस्तान को लगातार 3 मैचों में मात दी. अब वर्ल्ड कप में महिला टीमों की भिड़ंत देखने को मिलेगी. पाकिस्तान महिला टीम ने भारत को अब तक वर्ल्ड कप में हराया नहीं है. अब भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए तैयार है.
Preps on point ✔️
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 4, 2025
The #WomenInBlue gearing up in full flow for their 2⃣nd match of #CWC25 💪#TeamIndia pic.twitter.com/Jh3OTGjCgL
पिछले 11 मैच जीते
पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में भारत को हराया नहीं है. महिला टीम का रिकॉर्ड पुरुष टीम से बेहतर है. दोनों टीम के बीच महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब तक 11 मैच खेले गए. जिसमें भारतीय टीम ने अब सभी मैच जीतकर एकतरफा रिकॉर्ड कायम रखा है. दोनों टीम के बीच पहला मैच 2005 में कराची के मैदान पर खेला गया था. जिसमें भारत ने 197 रन से जीत दर्ज की और आखिरी भिड़ंत 2022 में हुई. जहां भारतीय टीम ने 107 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी की बढ़ी मुश्किलें, हार के बाद पाकिस्तान में उठी इस्तीफे की मांग!
वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़.
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज़, डायना बेग, एयमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल ज़ुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और सैयदा अरूब शाह.