IND vs SA: भारत ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से दी मात, कोहली का शतक, कुलदीप ने किए 4 शिकार
हर्षित राणा
IND vs SA: आज रांची में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. भारतीय टीम ने हाई स्कोरिंग थ्रिलर मैच में 17 रन से जीत हासिल करते हुए वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली के शतक और रोहित-राहुल के अर्धशतकों के सहारो साउथ अफ्रीका को 350 रन का बड़ा टारेट दिया. जिसका पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम 332 रन ही बना सकी. अब सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा.
Game, set, match! 💪
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
Prasidh Krishna bags the final wicket as #TeamIndia clinch a thrilling contest in Ranchi to go 1⃣-0⃣ up 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yHpkRnlEVk
ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. यशस्वी जायसवाल सस्ते में पेवलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जिम्मा उठाया. दोनों के बीच 136 रन की बड़ी पार्टनरशिप हुई, जिसने बड़े टोटल की नीव रखी. रोहित शर्मा ने 57 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने 135 रन की पारी के साथ अपना 52वां वनडे शतक पूरा किया. आखिर में कप्तान राहुल ने 60 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 350 तक पहुंचा दिया.
जबाव में उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद साधारण रही. टीम ने मात्र 11 रन के स्कोर पर अपने तीन के विकेट गवा दिए. इसके बाद मिडिल ऑर्डन में भी लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिससे कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं बन सकी. लेकिन मैथ्यू ब्रीट्ज़के (72), मार्को जेनसेन (70) और कॉर्बिन बॉश (67) की पारियों ने साउथ अफ्रीका को मैच में बनाए रखा. आखिर में टीम 332 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: रांची में फिर गरजा Virat Kohli का बल्ला, 52वें वनडे शतक के साथ ‘किंग’ ने मास्टर ब्लास्टर को छोड़ा पीछे
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन