IND vs SA: कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला, देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs SA: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा. टी20 सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs SA Team India Gautam Gambhir Suryakumar Yadav

सुर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर

IND vs SA: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा. टी20 सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की उलटी गिनती शुरु हो गई है. वर्ल्ड कप तैयारियों को देखते हुए टीम इंडिया के लिए अब हर टी20 मैच अहम है.

आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सुर्यकुमार यादव संभालेंगे. इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक गुड न्यूज मिली है. उपकप्तान शुभमन गिल पूरी तरह फिट हो गए हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक टी20 में मैदान पर उतर सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

कटक टी20 में भारतीय टीम में अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हो रही है. हार्दिक पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे थे. अब उनकी वापसी से टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत होगा और एक अहम गेंदबाजी ऑप्शन भी मिलेगा. इसके अलावा वनडे सीरीज में टीम से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम में वापसी करेंगे. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे.

यह भी पढ़ें: ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अचानक लिया संन्यास से वापसी का फैसला, बताई ये वजह

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

ज़रूर पढ़ें