IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की करारी हार, ये रहे बड़े ‘विलेन’

IND vs SA: कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुल्लांपुर में सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को 51 रन से करारी हार झेलनी पड़ी है. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
Suryakumar Yadav IND vs SA

सुर्यकुमार यादव

IND vs SA: कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुल्लांपुर में सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को 51 रन से करारी हार झेलनी पड़ी है. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. पहले मैच में दमदार जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम इस लय को बरकरार नहीं रख सकी है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 162 रनों पर ही सिमट गई. इस हार के पीछे की बड़ी वजह भारतीय टॉप ऑर्डर का फ्लॉप शो रहा.

टॉप ऑर्डर रहा नाकाम

बड़े रन चेज में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल (0 रन), अभिषेक शर्मा (17 रन) और सूर्यकुमार यादव (5 रन) जल्दी आउट गए. 32 रन पर 3 विकेट गंवा देने के बाद टीम दबाव से उबर नहीं पाई. एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टॉप ऑर्डर का इस तरह ढह जाना हार का मुख्य कारण बना.

कप्तान सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो

कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. उन्हें टीम को मुश्किल स्थिति से निकालने की जिम्मेदारी लेनी थी, लेकिन वह सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, बल्कि उनकी कप्तानी के कुछ फैसले भी सवालों के घेरे में रहे. सूर्या लगातार टी20 में फ्लॉप हो रहे हैं. पिछले 17 मैचों में उन्होंने एक भी फिफ्टी नहीं लगाई है. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी खराब फॉर्म टीम के लिए खतरे की घंटी है.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी का बड़ा आरोप, मच सकता है बवाल!

स्लो रही बल्लेबाजी

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल से टीम को मिडिल ऑर्डर में तेज पारी की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ने धीमी गति से रन बनाए. अक्षर पटेल ने तीसरे नंबर पर आकर 21 गेंदों पर 21 रन बनाए.हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों पर 20 रन बनाए. दोनों की यह धीमी पारियां आवश्यक रन रेट को बहुत ऊपर ले गईं, जिससे टीम पर दबाव बढ़ता चला गया.

ज़रूर पढ़ें