IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी में चौथे दिन का खेल खत्म, भारत को जीत के लिए 522 रन की दरकार
IND vs SA 2nd Test LIVE: आज गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसर टेस्ट खेला जा रहा है. कल तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गवाए 26 रन बना लिए हैं.
एडन मारक्रम
IND vs SA 2nd Test: आज गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसर टेस्ट खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने 549 रन का पीछा करते हुए 2 विकेट गवाकर 27 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव और साई सुदर्शन बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत के लिए इस मैच में जीत लगभग असंभव लग रही है. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 5 विकेट गवाकर 260 रन बनाए और चौथे दिन लंच के बाद पारी घोषित कर दी. इसके बाद हार्मर और मार्को ने भारत के ओपनर्स को चलता कर दिया.
Stumps on Day 4⃣
— BCCI (@BCCI) November 25, 2025
See you tomorrow for Day 5️⃣ action.
Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MXqtMGMhay