वाइजैग में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को धोया, ODI सीरीज पर किया कब्जा, जायसवाल का शानदार शतक

IND vs SA 3rd ODI : आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला गया. भारत ने सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है.
IND vs SA Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल

IND vs SA 3rd ODI : आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला गया. भारत ने सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने भारत को 271 रन का टारगेट दिया. जिसे भारतीय टीम ने आसानी से 10 ओवर पहले ही चेज कर दिया. युवा जायसवाल ने 116 और विराट कोहली ने नाबाद 65 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: वाइजैग में रोहित शर्मा का नया कीर्तिमान, इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेट कीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

ज़रूर पढ़ें