IND vs SA: धर्मशाला में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया.
Hardik Pandya IND vs SA

हार्दिक पांड्या

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेले गए इस निर्णायक मैच में हार्दिक ने एक ऐसा अनोखा मुकाम हासिल किया, जो उन्हें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक खास जगह दिलाता है.

हार्दिक का डबल धमाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जैसे ही हार्दिक पांड्या ने ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट लिया, उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में विकेटों का शतक पूरा कर लिया. यह उनके करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल विकेट था. इसके साथ हार्दिक ने पहले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बना लिए थे. टी20 इंटरनेशनल में 1000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने वाले हार्दिक पहले भारतीय बन गए हैं.

दुनिया के पहले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर

हार्दिक का यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्याोंकि वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. इससे पहले यह कारनामा सिर्फ चार स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडरों ने किया था, जिनमें शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान), वीरनदीप सिंह (मलेशिया) और सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) शामिल हैं.

टी20 में भारत के लिए 100 विकेट

टी20 इंटरनेशनल में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में भी हार्दिक पांड्या का नाम शामिल हो गया है. वह अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: मुंबई में मेसी ने सचिन से की मुलाकात, तेंदुलकर ने फुटबॉलर को गिफ्ट की अपनी जर्सी, फैंस का उमड़ा जन सैलाब

ज़रूर पढ़ें