IND vs SA: पहले टीम में नहीं मिला मौका, फिर फाइनल में मैच विनर बनीं शेफाली वर्मा

IND vs SA: भारत की इस जीत में रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुई युवा बल्लेबाजी शेफाली वर्मा ने गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया. उन्हें अपने दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
IND vs SA

शेफाली वर्मा

IND vs SA: भारतीय महिला टीम ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया है. यह वर्ल्ड कप के 52 साल के इतिहास में भारतीय टीम का पहला खिताब है. इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. भारत की इस जीत में रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुई युवा बल्लेबाजी शेफाली वर्मा ने गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया. उन्हें अपने दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

रिप्लेस्मेंट से मैच विनर

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में प्रतिका रावल को चोट गई थी. जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के रूप में शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया था. शेफाली ने फाइनल में 87 रन की पारी खेली और 2 अहम विकेट भी निकाले. बता दें कि पिछले कुछ समय से शेफाली फॉर्म में नहीं थी. उन्हें वनडे इंटरनेशनल से खराब प्रदर्शन के चलते ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. यह उनके दमदार हौसले को दिखाता है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक हुईं पूर्व क्रिकेटर्स, झूलन बोलीं- हरमन-स्मृति ने वादा पूरा किया

ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा में अर्धशतकीय पारियों के दौरान 299 रन का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम केवल 246 रन बना सकी और 52 रन से मैच गवा दिया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट निकाले. यह 2005 और 2017 के फाइनल में हार के बाद पहला वर्ल्ड कप खिताब है.

ज़रूर पढ़ें