IND vs SA: गुवाहाटी में भारत के लिए जीत ‘असंभव’, टेस्ट में आज तक चेज नहीं हुआ इतना बड़ा टारगेट

IND vs SA: गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जा रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट भारतीय टीम के हाथ से निकलता दिख रहा है. चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 4 विकेट गवाकर 221 रन बना लिए है और मेहमानों की कुल बढ़त 508 रन की हो गई है.
Team India

टीम इंडिया

IND vs SA: गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जा रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट भारतीय टीम के हाथ से निकलता दिख रहा है. चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 4 विकेट गवाकर 221 रन बना लिए है और मेहमानों की कुल बढ़त 508 रन की हो गई है. टेस्ट इतिहास में आज तक इतना बड़ा टोटल चेज नहीं हुआ है. ऐसे में गुवाहाटी टेस्ट में भारततीय टीम की वापसी की संभावना बेहद कम है.

अब तक नहीं हुआ चेज

टेस्ट क्रिकेट में आज तक का सबसे बड़ा रनचेज 418 रनों का रहा है. इस चेज को 2003 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंजाम दिया था. वहीं, भारतीय टीम के सबसे सफल चेज की बात करें तो यह 1976 में हुआ था जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्टऑफ स्पेन में 403 के टारगेट को हासिल किया था. इसके साथ घर में भारत ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन का टारगेट हासिल कर जीत दर्ज की थी.

ऐसे में जब गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम को 500 से भी ज्यादा का टोटल मिलने जा रहा है, तो जीत पूरी तरह असंभव नजर आ रही है. अगर किसी चमत्कार के साथ भारतीय टीम इस चेज को अंजाम दे देती है. तो यह अब तक का सबसे बड़ा चेज होगा.

भारत के सबसे सफल रनचेज

403- बनाम वेस्टइंडीज (1976)
387- बनाम इंग्लैंड (2008)
328- बनाम ऑस्ट्रेलिया (2021)
276- बनाम वेस्टइंडीज (2011)
264- बनाम श्रीलंका (2001)

यह भी पढ़ें: “टेस्ट के बजाय वनडे छोड़ना चाहिए था”, भारत के खराब प्रदर्शन के बाद इस पूर्व क्रिकेटर को आई विराट कोहली की याद

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम, र‍यान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, वियान मुल्डर, काइल वेरेने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज

ज़रूर पढ़ें