IND vs SA: ‘करो या मरो’ मुकाबले में बिना गिल के उतरेगी टीम इंडिया, सुदर्शन-नीतीश की होगी एंट्री, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल गुवाहाटी में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. पहले मैच में जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब गुवाहाटी में भारतीय टीम की नजरें सीरीज ड्रॉ कराने पर रहेंगी.
Team India probable XI for 2nd Test vs South Africa in Guwahati with two major changes

नीतीश कुमार रेड्डी

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल गुवाहाटी में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. पहले मैच में जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब गुवाहाटी में भारतीय टीम की नजरें सीरीज ड्रॉ कराने पर रहेंगी. इस मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कप्तान शुभमन गिल के खेलने की संभावना कम नजर आ रही है. ऐसे में उपकप्तान ऋषभ पंत टीम की कमान संभाल सकते हैं.

गिल OUT सुदर्शन IN

कोलकाता टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में चोट लगी थी. जिसके चलते गिल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गिल अब टीम को छोड़कर मुंबई लौट चुके हैं और अपनी रिकवरी पर ध्यान देंगे. गिल की जगह साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है. साई ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था. साई तीसरे नवंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं.

इसके अलावा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की भी टीम में वापसी हो सकती है. रेड्डी पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टखने की चोट के चलते बाहर हो गए थे. अब उनकी वापसी टीम के लिए अच्छी खबर हो सकती है. नीतीश टीम को एक भरोसेमंद बल्लेबाज के साथ घातक गेंदबाज का भी ऑप्शन देते हैं. उनकी एंट्री से अक्षर पटेल को बाहर होना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल, चोट से नहीं कर पाए हैं रिकवरी, इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ज़रूर पढ़ें