IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में थर्ड अंपयार ने पलटा फैसला, मुथुसामी को मिला जीवनदान, रवींद्र जडेजा को नहीं हो रहा था यकीन
रवींद्र जडेजा
IND vs SA: आज गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. दुसरे दिन लंच तक भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 7 विकेट गवाकर 428 रन बना लिए हैं. सेनुरन मुथुसामी और मार्को येनसन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इस मैच के 104वें ओवर में थर्ड अंपायर ने ऐसा फैसला दिया जिसने सभी को चौंका दिया. फील्ड अंपयार ने साउथ अफ्रीका के लिए शतकीय पारी खेलने वाले सेनुरन मुथुसामी को LBW आउट करार दिया, लेकिन रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला बदल दिया. इस फैसले के बाद गेंदबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा निराश नजर आए.
Lunch on Day 2⃣ 🍽️
— BCCI (@BCCI) November 23, 2025
Ravindra Jadeja with the wicket for #TeamIndia in that session! 👍
We will be back soon for the final session.
Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/leQ5NXW77M
थर्ड अंपायर का फैसला नहीं आया रास
साउथ अफ्रीका के 104वें ओ.वर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के लिए आए. जडेजा के सामने मुथुसामी बल्लेबाजी कर रहे थे. जडेजा की गेंद घूमकर अंदर चली गई और बड़ी अपील के बाद फील्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया. मुथुसामी ने तुरंत थर्ड अंपयार की ओर रुख किया. थर्ड अंयायर ने जब देखा तो मुथुसामी के ग्लव्स के साथ गेंद का संपर्क हुआ था. लेकिन फिर भी थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दे दिया. इसके बाद रवींद्र जडेजा के चेहरे पर निराशा साफ देखने को मिल रही थी.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया को खलेगी शुभमन गिल की कमी, रिकवरी में लग सकता है समय
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, वियान मुल्डर, काइल वेरेने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज